logo

वृद्धजन स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन,50 से अधिक वृद्ध जनों ने लिया शिविर का लाभ

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। गुरुवार को जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा वृद्धजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रेडक्रास स्थित सभागार में किया गया यह शिविर प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ हुआ जो दोपहर 1:30 बजे तक चला इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों का परामर्श जांच एवं उपचार कर निशुल्क दवा वितरण की गई। शिविर में 50 से अधिक वृद्धजनों में अपना पंजीयन करवाया और शिविर का नाम लिया शिविर के माध्यम से ब्लड प्रेशर शुगर नाक कान गला  आँख,हार्ट सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित वृद्धजनों ने अपना उपचार करवाया, शिविर में डॉ मनीष यादव डॉ संगीता भारती डॉ निरुपमा झा डॉ स्वाति वधवा मनीष व्यास एवं नीलम वैद ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

Top