logo

मंडी में सचिव ने किया मंडी का निरीक्षण काटे किए जप्त,बिना लायसेंसी हम्मालो को किया मंडी से बाहर

नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में लगातार मिल रही शिकायतों ओर किसानों को आ रही परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से मंडी सचिव लगातार नीलामी के दौरान भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को भी मंडी सचिव सतीश पटेल मंडी परिसर के भ्रमण पर निकले, इस दौरान उन्होंने  हम्मालों के लाइसेंस भी चेक किए ओर जिन हम्मालों के पास लाइसेंस नहीं मिले उन्हें मंडी से बाहर किया गया। इतना ही नहीं मंडी सचिव ने मौके पर ही 5 से अधिक कांटों को भी जप्त किये है।ओर तुलावटियों को भी व्यवस्थाएं सुधारने व लाइसेंस रखने की बात कही,निरीक्षण के दौरान मंडी इंस्पेक्टर भगत सिंह चौहान,सहायक उप निरीक्षण सुनील भसीन, तुलावटी मनोज प्रेमी, सुरक्षा गार्ड व चौकीदार एव किसान सहित अन्य मौजूद रहे।

Top