logo

छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग ने छोड़ा स्कूल 

 समझौता करने के लिए दी धमकी

सिंगोली।सिंगोली कस्बे में आए दिन महिलाओं के साथ किए गए अपराधों से सम्बन्धित घटनाओं के मामले उजागर हो रहे हैं लेकिन पुलिस कार्यवाही के बाद भी अपराधियों के हौंसले इतने बुलन्द हो रहे हैं कि पुलिस में दर्ज प्रकरण में समझौता करने के लिए धमकी तक दी जा रही है वहीं छेड़खानी तथा लड़की का पीछा करने की हरकतों से परेशान होने के कारण सरकारी स्कूल में 11 वीं कक्षा में अध्ययनरत एक नाबालिग छात्रा को स्कूल तक छोड़ना पड़ गया।घटना मार्च 2022 की बताई जा रही है जिसमें पीड़ित नाबालिग लड़की ने परिवार के दो सदस्यों की मौजूदगी में पुलिस थाना सिंगोली में उपस्थित होकर बताया कि वह कन्या शाला सिंगोली में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी तो वह अपने निवास नईआबादी से कन्या शाला स्कूल तक पैदल पैदल जाती थी उस समय आरोपी मोटरसाइकिल से उसका पीछा करता था और बोलता था कि मैं तुझसे प्यार करता हूँ और शादी करना चाहता हूँ तो लड़की ने बोला कि ज्यादा परेशान करेगा तो वह अपने घरवालों को बता देगी इसके बाद भी आरोपी नहीं माना और उसके घर के आसपास चक्कर लगाकर उसे बदनाम करने की कोशिश करता था।पीड़िता ने यह सब अपने घरवालों को बताया तो मातापिता ने उसका स्कूल जाना बन्द करा दिया जिसके बाद रिपोर्ट लिखाने से एक दिन पहले 14 मार्च की दोपहर 12 बजे आरोपी ने पीड़िता के घर जाकर बुरी नीयत से पीड़िता का दाहिना हाथ पकड़ लिया और नंगी नंगी गालियाँ देते हुए पीड़िता को बोला कि मेरे साथ चल जिससे वह डर गई और साथ जाने से मना किया तो बोला कि तूने अगर किसी दूसरे से शादी की तो जान से मार दूँगा।डर कर घर में गई पीड़िता ने घटना के बारे में उसकी माँ व मौसा को बताया फिर नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सिंगोली में अपराध क्रमांक 36/2022 पर भादवि की धारा 354,294,506 एवं 7/811/12 पॉस्को एक्ट के तहत आरोपी आशिक पिता अब्दुलरहमान मुसलमान उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 11 पिपलीपुरा सिंगोली के विरुद्ध 15.03.2022 को मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन आरोपी द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर फरियादिया नाबालिग लड़की एवं उसके परिवार के सदस्यों पर उक्त दर्ज प्रकरण में समझौता करने के लिए दबाव डालकर परेशान किया जा रहा है तथा उन्हें आरोपी की तरफ से धमकियाँ भी दी जा रही है।इस सम्बन्ध में पीड़िता की माँ ने पुलिस अधीक्षक नीमच को एक प्रार्थना पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि भविष्य में उनके साथ हुई किसी भी तरह की वारदात हुई तो इसके जिम्मेदार आरोपी एवं आरोपी के परिजन होंगे।

Top