नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड के तत्वाधान में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग गुरु सोनिया दुआ और जुंबा गुरू सपना लालवानी ने योग का महत्व बताते हुए शिविर में आए लोगों को योग कराया। उक्त आयोजन की जानकारी देते हुवें इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड अध्यक्ष रिंकी तापड़िया ने बताया कि क्लब सदस्य व आनंदो के सभी सदस्य के साथ क्लब संपादक किरन जैन के विशेष सहयोग से पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन शहर के प्रसिद्व किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था।जिसमें क्लब के सदस्यों के साथ बड़-चढ़ कर महिलाओं ने योग शिविर में भाग लिया और योग का आंनद लिया।इसमें सबसे बड़ा योगदान योग गुरू सोनिया दुआ और जुंबा गुरू सपना लालवानी का रहा है जिन्होने शिविर में भाग लिया और इस शिविर को सफल बनाया । पांच दिवसीय योग शिविर के समापन के असवर पर योग गुरू सहित सभी सदस्यों का सम्मान किया गया । साथ ही इनरव्हील क्लब नीमच संस्कृति और नवाचार की दिशा में निरंतर वृद्वि करें इसी संकल्प के साथ ये आयोजन किया गया।इस दौरान जुंबा गुरू सपना लालवानी ने कहा कि जिंदा रहने के लिए खाना ही नहीं, बल्कि ऑक्सीजन की जरूरत होती है। शरीर को पूरी ऑक्सीजन अनुलोम विलोम से ही मिल सकती है। कमजोर को सभी तरह की बीमारियां घेर लेती हैं, जो मजबूत होते हैं उन्हें कोई बीमारी नहीं होती। मजबूत बनिए योग करिए। जो योग शिविर में भाग नही ले सकते है वो सुबह उठकर प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभांति, भस्त्रिका प्राणायाम, भ्रामरी समेत अनेक योग आसनों का अभ्यास कर सकते है हम सभी को विकल्प रहित संकल्प के साथ जीना होगा, जो सोच लिया उसे लेकर ही रुकने का जज्बा होना चाहिए।