सिंगोली।सिंगोली के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सिंगोली नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष घीसालाल पटवा का 28 मई शनिवार को अल्प बीमारी के बाद निधन हो गया।जैसे ही श्री पटवा के निधन की जानकारी मिली नगर में शोक व्याप्त हो गया।नप उपाध्यक्ष एवं लोकेश पटवा के पिता घीसालाल पटवा ने समाजसेवी के रूप में कई जनहित के कार्य किए वहीं राजनीति में सक्रियता के चलते 1999 में नगर परिषद का चुनाव लड़ा था जिसमें इनकी पत्नी प्रेमबाई जनता द्वारा किए गए प्रत्यक्ष चुनाव में नगर परिषद अध्यक्ष निर्वाचित हुई जबकि वार्ड नं.2 से पार्षद निर्वाचित होकर वर्ष 2000 में नगर परिषद के उपाध्यक्ष बने।श्री पटवा को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का खास समझा जाता था।श्री पटवा की अपनी कार्यशैली के चलते उनकी अलग ही पहचान थी।श्री पटवा पिछले लगभग तीन-चार दिन से अस्वस्थ थे और 28 मई शनिवार को लगभग 11 बजे उनका देहावसान हो गया।स्वर्गीय श्री पटवा की अन्तिम यात्रा इनके निज आवास से शनिवार शाम को 5:30 बजे निकलेगी।