logo

सिंगोली में खुलेआम चल रहा है नशे का कारोबार 


सिंगोली।विगत कई सालों से रसूखदारों के इर्दगिर्द रहकर उनके नाम एवं संरक्षण से सिंगोली नगर में युवाओ को नशे के दलदल में धकेलने के लिए नशे का कारोबार खुलेआम बीच चौराहों पर बेधड़क चल रहा था जिसे जागरूक नगरवासियों द्वारा पुलिस के संज्ञान में लाए जाने पर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में आरक्षक स्वर्गीय लक्ष्मणसिंह सहित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुऐ नशे के सौदागरों को मादक पदार्थ के साथ पकड़ सलाखों के पीछे पहुँचाया था लेकिन एक बार फिर नशे के सौदागरों के सलाखों से बाहर आने पर दंबगई से खुल्लम खुल्ला अलसुबह एवं शाम को मुख्य तिलस्वां चौराहा,नया बस स्टेण्ड,पुराना बस स्टेण्ड,जगल्या खाल्ली,बाराढाणा,शमशान घाट, तेजाजी चौक,कब्रिस्तान मार्ग,नीमच रोड़,बालक हायर सेकण्डरी स्कूल मैदान और इसके नजदीक स्थित तलाई,कबूतर खाना,बापू बाजार,विवेकानंद बाजार,पीपलीपुरा आदि जगह स्थान बदल बदल कर नशे का कारोबार दंबगई से किया जा रहा है जिस पर एक बार फिर पुलिस प्रशासन द्वारा टीम गठित कर जेल का रास्ता दिखाया जाना चाहिए क्योंकि जनहित व नगरहित में वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर असामाजिक तत्वों पर चल रही कठोरतम कार्यवाही की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है और इसी के साथ अपेक्षा की जा रही है कि नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों को भी इसी तरह की कठोर कार्यवाही से दण्डित करना चाहिए ताकि फिर नशे के सौदागर नशे का व्यापार कर युवाओं को नशे के दलदल में डालकर उनका भविष्य खराब करने की कोशिश न कर सके।सिंगोली कस्बे के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कि नशे के सौदागरों को चिन्हित कर कठोरतम कार्यवाही करें।

Top