logo

एलटीटी नसबंदी शिविर लगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकडेश्वर पर।    

कुकडेश्वर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के तहत नसबंदी ऑपरेशन शिविर का आयोजन कुकडेश्वर के महावीर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परअंतराष्ट्रीय संस्था FRHS इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश में गुणवत्ता युक्त परिवार नियोजन की सेवाएं प्रारम्भ कर एलटीटी नसबंदी ऑपरेशन शिविर परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसमें 37 पंजियन हुए व 32 सफल ऑपरेशन किये गयें। उक्त अवसर पर एफआर एच एस के आशुतोष कौशिक कंट्री डायरेक्टर ,डां अनिल नेहरा, क्लिनिकल सर्विस मैनेजर साकेत शर्मा ,स्टेट प्रोग्राम मैनेजर उत्तम रावल, जोनल कॉर्डिनेट मुकेश दमामी, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डां शान्ति लाल गुप्ता, सर्जन सुभाष आमेटा, नर्स जगदीश डांगी, नर्स श्रीमति ममता बैरवा, नर्स श्रीमति रेखा जूनी, एफडीएस कॉर्डिनेटर श्रीमति वर्षा जोनवाल, काउंसलर श्रीमति अनीता योगी, काउंसलर  विरेन्द्र धवन, ऑफिस असिस्टेंट शिवलाल, ऑफिस असिस्टेंट की टीम द्वारा किया उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ कुकडेश्वर से किया गया उक्त आयोजन में जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ बघेल, मनासा ब्लाक मेडिकल आफीसर डॉ भायल के दिशा निर्देश पर कुकडेश्वर मेडिकल आंफीसर डॉ वैभव दुआ, नेत्र चिकित्सक महिपाल राठौर, ड्रेसर गेंदालाल पटेल,रोशन जोशी, एएनएम कला चौधरी व स्टाफ का सहयोग रहा।

Top