नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।श्री जैन श्वे.सोश्यल ग्रुप नवकार नीमच के तत्वावधान में दूसरी बार निःशुल्क नाक, कान, गला रोग जांच व परमर्श शिविर का आयोजन रविवार को स्थानिय जेन भवन पर आयोजित किया गया।इस शिविर में जैन इएनटी, अस्पताल, जयपुर के चिकित्सको द्वारा सेवा प्रदान की गई। शिविर में नाक, कान व गले की आधुनिक उपकरणों से निःशुल्क जांच व उचित परामर्श सहित दवाईयां ग्रुप द्वार निःशुल्क वितरित की गई हैं।यह शिविर प्रातः 10 से 1 बजे तक लगाया गया।जिसमे करीब 300 से अधिक मरीजो ने शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिया। ग्रुप सचिव अंकुर जैन ने जानकारी देते हुवे बताया कि श्री जैन श्वे.सोश्यल ग्रुप नवकार नीमच के तत्वावधान में दूसरी बार निःशुल्क नाक, कान, गला रोग जांच व परमर्श शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर में आधुनिक मशीनों द्वारा जेन ईएनटी जयपुर के चिकित्सक डॉ सतीष जेन व उनकी टीम द्वारा मरीजो का निशुल्क उपचार ओर परामर्श दिया जा रहा है साथ ही ग्रुप द्वारा मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही है इस शिविर में लगभग 300 से अधिक मरीजों ने अपना पंजीयन करवाया है और शिविर का लाभ ले रहे हैं।