logo

सिंगोली में मनाई जाएगी शनि जयन्ती 

सिंगोली। 30 मई सोमवार को ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर सिंगोली कस्बे में शनि जयन्ती हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई जाएगी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंगोली-नीमच सड़क मार्ग के किनारे स्थित शनिदेव के मन्दिर में सोमवार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक शनिदेव का अभिषेक किया जाएगा इसी दौरान 18 घण्टे तक तेल द्वारा सतत अभिषेक भी चलता रहेगा जबकि सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक पञ्च कुण्डीय यज्ञ भी सम्पन्न होगा वहीं यज्ञ के समापन के बाद दोपहर 1 से शाम 7 बजे तक भण्डारे के रूप में महाप्रसादी होगी तथा शाम को 7.30 बजे महाआरती सम्पन्न होगी।मन्दिर के पुजारी पण्डित बालमुकुन्द जोशी ने बताया कि रात्रि 8 बजे से शनिकथा आयोजित होगी।

Top