logo

सेट पर मिली आग की सूचना,3 मिनट में  फायर दमकल ओर पुलिस अधिकारी पहुचे मोके पर,हुवा असली मौक ड्रिल का प्रदर्शन 

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।रविवार दोपहर सेट पर पुलिस लाइन में अचानक आग लगने का पॉइंट मिला जिसपर मात्र 3 मिनट में नपा का फायर दमकल ओर पुलिस के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।m u वही थाने पर वाहन उपलब्ध नही होने पर टीआई अजय सारवान मोटरसाइकिल के माध्यम से मौके पर पहुंचे थे।मामला था पुलिस कंट्रोल रूम पर आग बुझाने की असली मौक ड्रिल का।m u बीते दिन शहर के बोरा गली क्षेत्रों में आगजनी की एक बड़ी घटना घटित हुई थी जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस और नगर पालिका टीम को काफी मशक्कत एवं मुसीबतों का सामना करना पड़ा था उक्त घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारियों का सीआईएसएफ के माध्यम से आग बुझाने का प्रशिक्षण कराया गया था( सागर न्यूज़) जिसका आज असली मॉक ड्रिल पुलिस विभाग द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में कराया गया। इसमें सीआईएसएफ के द्वारा अलग-अलग प्रकार की आग बुझाने और घायलों को उपचार देने के संदर्भ में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। सीएससी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों बोहरा गली में आगजनी की घटना घटित हुई थी जहां पुलिस और नगर पालिका को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं सीआईएसएफ द्वारा आग पर काबू पाया गया था उक्त घटना को देखते पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगरपालिका के 21 कर्मचारी एसडीआर के 12 ओर पुलिस जवान ओर अधीकारियो  की 3 दिन की ट्रेनिग सीआईएसएफ के माध्यम से कराई गई थी जिसका आज सभी को बिना बताए असली मॉक ड्रिल भी कराया गया जिसमें पुलिस लाइन में आग लगने का पॉइंट भी चलाया गया और मात्र 3 मिनट में ही सभी अधिकारी पुलिस जवान और नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची थी सभी लोगों द्वारा बेहतर प्रदर्शन यहां पर किया गया है इस प्रदर्शन के दौरान सीआईएसएफ की टीम द्वारा अलग-अलग प्रकार की आग पर काबू पाना और घायलों को उपचार देना जैसा प्रशिक्षण भी दर्शाया गया है।( m u)मॉक ड्रिल के दौरान एसपी सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेर एसपी राकेश मोहन शुक्ला तीनों थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी जवान नगर पालिका सीएमओ सीपी राय एवं नगर पालिका की फायर टीम मौजूद रही।

Top