कुकड़ेश्वर-- श्री सहस्त्र मुखेश्र्वर महादेव के तालाब में 19 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः से नन्ही मुन्नी व युवा युवतियों की बड़ी भीड़ थी नजारा था कार्तिक माह की पूर्णिमा पर पूरे कार्तिक माह व्रत रखकर सभी मंदिरों में बारी बारी से पूजा अर्चना एवं शिवलिंग पर जल अर्पण करने के पश्चात पूर्णिमा के दिन कुंवारी कन्या अपना व्रत पूर्ण करती है इससे पूर्व बरु की घास से बनी पार्टियों में आटे से निर्मित दीपक में तेल लगाकर दीप प्रज्वलित कर सरोवर में विसर्जित करती है उक्त नजारा नगर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब के साथ ही समीपस्थ ढ़ढेरी चारभुजा की नदी जूनापानी व कई जल सरोवर पर देखने को मिला प्रातः से लेकर साम तक चलता रहा पूरे माह एक टाइम भोजन कर बालिकाएं कार्तिक स्नान करती है जो पूर्णिमा तक चलता है जिस का समापन टाटिया विसर्जित कर करती है