logo

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना 

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगल वार को विधायक दिलीप सिंह परिहार ने टाउन हॉल परिसर से जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया यह जागरूकता रथ शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर तंबाकू के दुष्परिणाम एवं उससे होने वाली बीमारियों के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करेगा। समिति के सदस्य कैलाश बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश वालंटरी हेल्थ एसोसिएशन एवं नीमच सहज समाज उत्थान समिति.संस्था द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से तम्बाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता रथ बनाया गया।यह जागरूकता रथ जिले और विकासखंड स्तर के विभिन्नसार्वजनिक स्थानों पर जाएगा और तम्बाकू के दुष्परिणामों व तम्बाकू से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा और।इस रथ को विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना जायसवाल नपा सीएमओ सीपी राय  हेमंत हरीत, पार्षद, विजय बाफना दिनेश यादव भीम सिंह सैनी,संस्था के अध्यक्ष कैप्टन आरसी बोरीवाल सचिव कैलाश बोरिवाल चाइल्डलाईन जिला समन्वयक विकास अहीर महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज नशा मुक्ति केंद्र सुनील तिवारी, जीवन तिवारी व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।  

 

Top