चित्तौड़गढ़।राजस्थान के चित्तौडगढ़ में मोक्ष धाम चौराहे पर 31 मई मंगलवार देर रात दो गुटों में हुए विवाद के बाद एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई जिसके बाद शहर में माहौल बिगड़ गया।रात को करीब तीन बजे तक शहर के सैकड़ों युवा कोतवाली के बाहर डेरा डाले रहे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ रहे क्योंकि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए वहीं शहर के भितरी क्षेत्रों में रात को ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं रात को ही विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या और सांसद सीपी जोशी भी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।सांसद एवं विधायक ने मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों से संयम बरतने की अपील की जबकि देर रात यह भी निर्णय लिया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शहर के बाजार नहीं खुलेंगे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ शहर के मोक्षधाम चौराहे पर गांधीनगर निवासी पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के 26 वर्षीय पुत्र रतनलाल का मोक्ष धाम के पास कुछ लोगों से विवाद हो गया इस दौरान करीब तीन-चार युवकों ने रतनलाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हमला करने वालों में संप्रदाय विशेष के दो युवक शामिल होने की जानकारी मिलने पर सुभाष चौक पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई लोग आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात को ही बड़ी संख्या में पुलिस बल सुभाष चौक एवं पुराने शहर में लगा दिया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश संधु पुलिस उप अधीक्षक बुधराज स्टाक व कोतवाली का जाब्ता एवं एसडीएम श्याम सुन्दर विश्नोई, एडीएम गीतेश श्री मालवीय भी मौके पर पहुंचे।वहीं बाद में बड़ी संख्या में लोग रात को कोतवाली के बाहर एकत्र हो गए और गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी भी करते रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद जयपुर से विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रात करीब एक बजे चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली पहुंचे जहाँ उन्होंने पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती चित्तौड़गढ़ के बाजार बंद रहेंगे। साथ ही उन्होंने कोतवाली के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवकों से भी कहा है कि वे शांति बनाए रखें किसी भी तरह का हुल्लड़ नहीं करें वहीं रात करीब डेढ़ बजे सांसद सी.पी.जोशी भी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने भी एसपी से मुलाकात कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।बाद में सांसद एवं विधायक ने वहां मौजूद सोनी समाज एवं विभिन्न संगठनों के लोगों से चर्चा की। इसके बाद बुधवार को सर्वसमाज की ओर से चित्तौड़गढ़ में बाजार बंद रखने का आह्वान भी किया गया।सांसद सी.पी.जोशी ने कहा है कि इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह सरकार की असफलता की परिचायक है इस मामले को पुलिस एवं प्रशासन को गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जो आरोपी है वे पूर्व में भी कई अपराध कर चुके हैं और शहर में खुलेआम घूम रहे है जो पुलिस की नाकामी को दर्शाता है जबकि विधायक चन्द्रभानसिंह ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में हुई घटना वास्तव में प्रशासन एवं सरकार की नाकामी को दर्शा रही है तथा पुलिस का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है वहीं पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने कहा है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें भी रात को ही रवाना कर दी गई है।