logo

नीमच गौरव दिवस को लेकर हुई मैराथन दौड़

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।आगामी 3 जून को मनाये जाने वाले नीमच गौरव दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद नीमच एवं रोटरी डायमंड के संयुक्त तत्वावधान में शहर के नागरिकों की नीमच गौरव दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य को लेकर बूढ़वार को  नीमच गौरव मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।यह मैराथन दौड़ प्रातः 6.30 बजे भारतमाता चौराहा फोरजीरो से किया प्रारम्भ हुई जो लायंस पार्क पर समाप्त हुई,जहा दौड़ में शामिल होने वाले सभी धावकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। मैराथन दौड़ को पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, एसडीएम ममता खेड़े, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला, नपा सीएमओ सीपी राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विमल गौरव दिवस को लेकर आज बुधवार को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया यह दौड़ 40 नंबर से प्रारंभ हुई जो लायंस पार्क पर समाप्त हुई यहां दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भेंट किए गए साथ ही उपस्थित अतिथियों को नीमच गौरव दिवस का मोनो भेंट किया गया। रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा दौड़ के माध्यम से आम नागरिकों से अपील की गई है कि नीमच गौरव दिवस के अवसर पर आज ही के दिन श्याम को हर घर पर एक दीपक अवश्य रूप से जलाए। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल हेमंत भंडारी,कमल मंगल,दीपक मूंदडा, आशीष गर्ग,कमल आंजना,गोपाल शर्मा, दीपक ऐरन सहित अन्य सदस्य और आमजन मोजूद रहे।

Top