logo

दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत ,पुलिस जुटी जाच में


नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।जिले के रामपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम जन्नौद में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवक की मोके पर ही मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक मनासा एसडीएम कार्यालय में कार्य करते थे।मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जन्नोद में पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें अनिल पिता मदनलाल धनगर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रूपपुरा और कमल पिता कालू लाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नई ननोर की दर्दनाक मौत हो गई है दोनों युवक मनासा एसडीएम कार्यालय में कार्य करते थे ओर बीती रात रामपुरा से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 44 एमक्यू 2105 पर सवार होकर मनासा की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आरहे अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त दोनों बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मार दी।घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों के शव को रामपुरा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां आज बुधवार को दोनों के शव का परीक्षण कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है वही रामपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारम्भ  दी।

Top