नीमच महेन्द्र उपाध्याय।एमएस साल्वेस फैक्ट्री में निर्माणाधीन बिल्डिंग छत पर काम करने के दौरान एक मजदूर अचानक जमीन पर आ गिरा जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसका गुरुवार को शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है,जिला अस्पताल में सिटी थाना पुलिस अधिकारी कन्हैया लाल सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर एमएस सॉल्वेस फैक्ट्री मैं निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कार्य करने के दौरान सियाराम पिता मोहनलाल पांचाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मानस गांव जिला कोटा राजस्थान की छत से गिरकर मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम किया गया है वही आगे की जांच मौके पर मौजूद अन्य साथियों एवं परिजनों के बयान पर की जा रही है, इधर परिजन नरेंद्र पांचाल ने आरोप लगाया है कि एम एस सल्वेस फैक्ट्री में 4 मंजिला बिल्डिंग का कार्य चल रहा था जहां सियाराम पांचाल हेल्पर के पद पर कार्यरत था बिना सेफ्टी के उसे चौथी मंजिल पर काम के लिए भेजा गया था,जिसके चलते उसकी मौत हुई है फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान किसी के भी पास सेफ्टी उपकरण नहीं है।