logo

केंट पुलिस ने अपह्रत नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब,आरोपी भी गिफ्तार

नीमच। 19 अप्रेल  को फरियादीया गंगाबाई पति प्रेम गोस्वामी नि०: लहसुनमण्डी के पास, पशुहाट मैदान नीमच ने केंट थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18 अप्रेल को रात्रि करीबन 10 से 11  बजे के बीच उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना केंट पर अपराध क्रमांक 231/22 धारा 363 भादवि में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की जाकर अपह्रत बालिका व अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई वही पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा दवारा दिये गये निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में अपहृत बालिका व अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 01 जुन को अपर्हत बालिका को दस्तयाब करने में तथा आरोपी कान्हा पिता ताराचन्द्र खारोल उम्र 21 साल नि० बंगला नंबर 60 नीमच को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।उक्त कार्यवाही में थाना केंट के थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया व उनकी टीम के उनि शब्बी मेव सउनि नरसिंह डोडियार, प्रभार विरेन्द्र सिंह म.आर. 499 वर्षा राठोड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Top