नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया खुर्द में बीती रात भराव डालने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक जा पहुंचा इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहा सभी का उपचार चल रहा है वही पीड़ित पक्ष द्वारा उपरोक्त घटना को लेकर दूसरे पक्ष के खिलाफ संबंधित थाने पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है जिला अस्पताल में भर्ती बालू राम पिता रंग लाल खारोल और सुरेश खारोल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका मकान ग्राम जमुनिया खुर्द में है जहाँ पड़ोसी द्वारा रात को भराव डाला जा रहा था वह भराव हमारी दीवाल पर गिर रहा था जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो दूसरे पक्ष के गोर्धन लाल पिता रतन लाल ओर उनके दो पुत्र मंगल व लोकेश द्वारा विवाद शुरू करते हुवे बेसबाल,लाठी ओर धारादार हथियार से मारपीट शुरू करदी जिसमे बालू राम खारोल,घिसा लाल खारोल ओर कन्नू बाई खरोल गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है वही उक्त मामले में पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों पर मारपीट की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।