नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।अवैध हथियारों की धरपकड अभियान के तहत थाना प्रभारी थाना नीमच केन्द्र राजेन्द्र सिंह नरवरिया के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा एक व्यक्ति को धारदार छूर्रे के साथ गिरफ्तार किया है। दिनांक-02 जून को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार छूर्रा लेकर ग्वालटोली भट्टे के पास आम रोड नीमच खुलेआम घूम रहा है वहां पर आने जाने वाले लोग काफी भयभीत हो रहे है ओर कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।सुचना पर में थाना केंट पर पदस्थ प्रधार316 चंचल माली आर 103 मोनबीर सिंह मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्वाल टोली भट्टे के पास आम रोड पहुंचे जहाँ एक व्यक्ति अपने हाथ मे धारदार छूर्रा लेकर घूमता दिखा।जिसे बमुश्किल पकड़ा व उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पवन पिता सुन्दर लाल ग्वाला उम्र 28 वर्ष नि ग्वालटोली का होना बताया। उसके हाथ में लोहे का धारदार छुरे को पुलिस ने कब्जे लेकर उस व्यक्ति से लायसेन्स व परमिट के बारे में पूछ पर उसके पास नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी पवन ग्वाला के कब्जे से लोहे का धारदार छूर्रा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक-312/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना नीमचकेंट के थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया व उनकी टीम प्रआर 316 चंचल माली व आर 103 मोनवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।