logo

चाइल्ड लाइन का डाइट कॉलेज नीमच पर मिशन अंकुर के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान  प्रशिक्षण सम्पन्न


नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।चाइल्डलाइन टीम द्वारा डाइट कॉलेज नीमच पर मिशन अंकुर के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु प्रशिक्षण के अंतर्गत शिक्षकों को चाइल्डलाईन जिला समन्वयक विकास अहीर द्वारा 1098 की सेवा से अवगत करवाया गया उनको प्रशिक्षण दिया गया कि बच्चों के साथ कभी भी कोई अपराध घटित होने की स्थिति हो तब चाइल्डलाईन बच्चों के लिए 24 घंटे तत्पर उपस्थित रहती हैं चाइल्डलाईन मां की गर्भ से लगाकर 18 वर्ष तक बच्चों की मदद करती हैं जिसके अंतर्गत कॉलर का नाम व मोबाइल नंबर गोपनीय रहता है जिला समन्वयक द्वारा बच्चों के अधिकारों से अवगत करवाया गया एवं पोक्सो एक्ट की जानकारी दी गई एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से कोमल मूवी दिखाकर बच्चों के साथ हो रही घटनाओं से अवगत करवाया गया साथ ही अध्यापकों के प्रश्नों के जवाब देकर उनको संतुष्ट किया गया एवं उपरोक्त प्रशिक्षण में तीन मास्टर ट्रेनर जिला समन्वयक  विकास अहीर काउंसलर रंजना अहिर 84 अध्यापक उपस्थित रहे एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत जानकारी देने के लिए चाइल्डलाईन को धन्यवाद दिया गया।

Top