logo

गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व पर आम जन को पिलाया शरबत

नीमच।  महेन्द्र उपाध्याय। सिख समाज विकास समिति द्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर उनकी याद मे स्थानिय गुरुद्वारे के  बाहर आम नागरिकों को शर्बत पिलाया गया। सिख समाज विकास समिति के सचिव सतपाल सिंह छबड़ा ने जानकारी देते हुवे बतया की सिख समाज द्वारा आज धन धन श्री अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है विगत 16 मई से 31 मई तक स्त्री सत्संग समिति द्वारा गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन का आयोजन रखा गया। इसके उपरांत एक तारीख से पाठ साहब का आयोजन किया गया जिसका समापन आज 3 तारीख को किया गया। पाठ साहब की समाप्ति के पश्चात से ही सिख समाज के विभिन्न संगठनों के सहयोग से शरबत का आयोजन रखा गया है यह शरबत हर आम नागरिक एवं राहगीरों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जा रहा है आज श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर संगत एवं समाज के सहयोग से शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया है

Top