सिंगोली।02 जून गुरुवार को स्थानीय पुराना बस स्टेण्ड पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती हर्ष उल्लास से मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम महाराणा के चित्र की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर पुष्पहार पहनाया गया फिर सभी ने बारी बारी महाराणा प्रताप के शौर्य गान के साथ उनकी वीरता व पराक्रम का स्मरण कर पुष्प चढा़ते हुए अपने भाव प्रकट किये।इस अवसर पर सामाजिक राजनीतिक समरसता का अनुपम उदाहरण देखने को मिला जो आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में बहुत ही कम देखने को मिलता है।इस मौके पर राजपुत महासभा अध्यक्ष रतनसिंह सिसोदिया,उपाध्यक्ष गोपालसिंह कच्छावा,सचिव मानसिंह चौहान, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नगर अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह हाड़ा,उज्वल भारत अभियान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन,योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठौड़,भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री राकेश जोशी,नगर युवा मण्डल उपाध्यक्ष लव शर्मा,सुनील सोनी,पूर्व युवक कांग्रेस जिला महासचिव राजकुमार पाण्डे,आम आदमी पार्टी के दीपक लसोड़,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अर्जुन सोनी,दिव्यांश जोशी, विनित शर्मा, कृष्ण लबाना, श्याम मित्र मण्डल के मनीष तिवारी, गणेश व्यास, कालू व्यास, व्यापारी मण्डल के मनीष पितलिया,विजय भण्डारी,मनीष मोहिवाल, बलवंत बाबेल ,पत्रकार मुकेश माहेश्वरी, हिन्दू युवा वाहिनी के अक्षांश (चीकू) शर्मा समाजसेवी संतोषसिंह, बहादुरसिंह, शुभमसिंह, विजयसिंह, अभयसिंह, प्रेम शर्मा, पप्पू गौतम, पंकज सेन, विकास सेन, दीपक शर्मा, विनय शर्मा,सुनील धाकड़, कैलाश धाकड़, नानुराम धाकड़ ,रोहित, युवराज, कीर्ति लक्षकार, विष्णु लक्षकार, मोडीराम प्रजापत, अमन लबाना, राहुल सोनी, विकास टांक, राधेश्याम भील सहित कई नगरवासियों ने सायं 8:00 बजे से रात्रि 10 बजे तक चले आयोजन में शिरकत की।