logo

शिक्षक कॉलोनी में राधा-कृष्ण और रामदरबार प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय आयोजन 17 को कलश यात्रा,18 को सुुंदरकांड और 19 को विशाल भंडारे का आयोजन

नीमच।श्री कर्मेश्वर महादेव मंशापूर्ण बालाजी मंदिर शिक्षक कॉलोनी पर 17 से 19 जून तक तीन दिवासिय श्री रामदरबार और राधा-कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए गुरुवार देर शाम शिक्षक सहकार भवन पर एक वृहद स्तरीय बैठक आयोजित की गई।जिसमे तीन दिवसीय आयोजन की तैयारी प्रारंभ करने ओर शिक्षक कॉलोनी स्थित मंदिर पर श्रीरामदरबार और राधा-कृष्णजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किए जाने को लेकर तैयारियो पर विचार विमर्श किया गया।आयोजन को लेकर आहूत बैठक में बताया गया कि तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन 17 जून को शारदा महिला मंडल द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी और तीन दिवसीय हवन प्रारंभ होगा।18 जून को भव्य सुंदरकांड पाठ ओर 19 जून अंतिम दिन हवन पूर्णाहुति, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। बैठक मेंआयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया ओर समितियों के प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही उन्हें दायित्व भी सौंपे गए। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंदिर परिसर में रविवार को पुन: बैठक रखी जाएगी। बैठक में श्री कर्मेश्वर महादेव मंशापूर्ण बालाजी मंदिर शिक्षक कॉलोनी समिति अध्यक्ष धर्मेश पुरोहित, शारदा महिला मंडल अध्यक्ष मधु शर्मा सहित ललिता पांडे, बीएल धनोतिया, राजेंद्र त्रिवेदी, विजय जोशी, दिलीप दुबे, श्याम नरेड़ी, ओम अग्रवाल, निलेश पाटीदार, नंदकिशोर पाटीदार, यशवंत मित्तल, प्रवीण मित्तल, अशोक पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, प्रभुलाल झंवर, भरतकुमार झंवर, रमेश गेहलोत, प्रहलाद मूंदड़ा, प्रदीप गट्टानी, परीक्षित भारद्वाज, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुधीर गिरनार, गोपाल व्यास, हरिशंकर पालीवाल, रविंद्र राठौर सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और दानदाता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मुकेश सहारिया द्वरा किया गया।

Top