logo

9 वर्षीय बालक की कुऍं में डूबने से मौत

सिंगोली।सिंगोली तहसील क्षैत्र के ग्राम कछाला में बीती रात एक 9 वर्षीय बालक की कुऍं में गिरकर डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि बालक तुलसीराम पिता देवीलाल भील मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर बीती रात अपने घर में सोया हुआ था लेकिन रविवार को सुबह जब परिवार के लोग उठे और देखा तो वह बिस्तर पर नहीं मिला तब कुछ समय तो लगा कि वह शौच के लिए गया होगा और लौट आएगा परन्तु काफी देर इंतजार के बाद भी नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की फिर भी वह कहीं नहीं मिला।अंत में गाँव के पास ही आशंका के चलते जब कुऍं में उसकी तलाश की गई तो कुऍं में बालक का शव मिला जिसे परिजनों ने घर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया।

Top