नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम जमुनिया खुर्द में बीती देर श्याम ठेकेदार के अन्डर मे विद्युत पोल पर कार्य करने के दौरान लाइन में करेंट प्रवाह शुरू हो गया जिससे पोल पर कार्य कर रहे युवक को करंट लग गया और वह पोल से नीचे गिर गया जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह जिला चिकित्सालय में म्रतक का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं सिटी पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है जिला चिकित्सालय में सिटी पुलिस के एसआई राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बीती देर श्याम ग्राम जमुनिया खुर्द में ठेकेदार के अंडर में गांव में विद्युत पोल का कार्य चल रहा था। इसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा लाइन चालू कर दी गई, जिससे पोल पर कार्य कर रहे अफजल पिता सब्बीर हुसैन उम्र 32 निवासी महागड मनासा को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।