नीमच।।नयागांव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह खेत पर पेड़ नीचे एक वृद्ध के अचेत अवस्था में होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसपर पुलिस मौके पर पहुची ओर मोके का पंचनामा बनाकर वृद्ध को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। हालांकि मृतक के मौत का कारण तो सामने नहीं आ पाया है परंतु फिलहाल पुलिस उक्त मामले में जांच में जुटी है जिला चिकित्सालय में नयागांव पुलिस के एसआई शिवलाल कलमी ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज सुबह मृतक के भाई मदन लाल धाकड़ द्वारा थाने पर सूचना दी गई थी। की खेत पर पेड़ के नीचे उसका भाई अचेत अवस्था में पड़ा है इस पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर म्रतक बद्रीलाल पिता भंवरलाल धाकड़ उम्र 50 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन नयागांव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।इसके पश्चात बद्रीलाल के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है फिलहाल मौत का कारण सामने नहीं आ पाया है।