logo

जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुवा आगाज शहर में पैदल निकले पहलवान 

    
नीमच। जिला कुश्ती संघ नीमच के तत्वाधान में दो दिवसीय जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 20 व 21 नवंबर को स्थानीय दशहरा मैदान के समीप स्थित टाउन हॉल नीमच में किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर के लगभग 300 पहलवान अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। आयोजन की तैयारियां जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा पूर्ण की जा चुकी है। प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल परिसर में उपस्थित गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। इसके पूर्व जिला कुश्ती संघ के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों के साथ स्थानीय टाउन हॉल परिसर से पैदल मार्च निकाला गया जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः टाउन हॉल पर समाप्त हुआ।इसके साथ ही राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 3:00 बजे बाद अतिथियों की उपस्थिति में टाउन हॉल में प्रारंभ किया जाएगा।

Top