नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदिरा नगर के पीछे स्थित साई नाथ कॉलोनी में अल सुबह करीब 4 बजे के लगभग भंगार के गोडाउन में भीषण आगजनी की घटना घटित हुई।जिसमें लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए नीमच नगर पालिका सीआईएसएफ सरवानिया महाराज नगर पालिका और धानुका के 6 टैंकर मौके पर पहुंचे जो आगजनी की घटना पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है। आग इतनी भीषण है कि 10:30 बजे तक फायर दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का कार्य जारी थ।मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर के पिछे साई नाथ कॉलोनी में स्थित कबाड़ का गोदाम निखिल मंगल पिता गोविंद सिंह निवासी नूतन स्कूल के समीप का है।इस गोदाम में सुबह करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आगजनी की घटना हुई है इस आगजनी की घटना में 50 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है आग बिझाने के लिए गोदाम के एक साइड में जेसीबी की सहायता दीवार तोड़कर आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए हैं