logo

सिंगोली में श्रीपार्श्वनाथ मंदिर पर भव्य ध्वजारोहण महोत्सव 10 जून को

सिंगोली।स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ मंदिर पर ज्येष्ठ सुदी 10 दिनांक 10 जून 2022 को प्रतिष्ठाचार्य व आशीर्वाद प्रदाता परम पूज्य आगमज्ञाता गुरूदेव श्री जंबूविजयजी म.सा के शिष्य प्रशिष्य परम पूज्य प्रन्यासप्रवर श्री धर्मघोष विजयजी म.सा आदी ठाणा की शुभ निश्रा एवं प्रेरक तथा मार्गदर्शक सिरोही राजस्थान निवासी शासनरत्न श्री मनोजकुमार-बाबूमल हरण, विशेष सहयोगी बीके चतर कोटा के सानिध्य में भव्य ध्वजारोहण महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष भंवरलाल कछाला ने बताया कि जेष्ठ सुदी दशमी 28 मई 2015 के शुभ दिन बरसों पुराने प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार करने के साथ ही प्रतिष्ठा अजंनशाला का कार्यक्रम हुआ तब से श्रीसंघ में आनंद मंगलवत रहा है।श्री कछाला ने बताया कि मंदिर प्रतिष्ठा की अष्ठम वर्षगांठ के अवसर पर भव्य ध्वजारोहण महोत्सव का कार्यक्रम जेष्ठ सुदी दशमी दिनांक 10 जून को आयोजित किया जा रहा है जिसमें ध्वजारोहण के लाभार्थी सुरेंद्र कुमार पितलिया एवं पितलिया परिवार रहेगा जबकि विधिकारक सुनिल जैन भाटखेड़ी एवं संगीतकार सुशील नागोरी सिंगोली के मार्गदर्शन में उपरोक्त कार्यक्रम सम्पन्न होगा।श्री कछाला ने बताया कि 10 जून को प्रातः 9 बजे ध्वजा जुलूस,सत्तर भेदी पूजा प्रातः 10:30 बजे,ध्वजारोहण विजय महुर्त दोपहर 12:39 बजे तथा संघ का स्वामीवात्सल्य होगा।श्री कछाला ने श्रीसंघों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की बात भी कही है।

Top