नीमच। महेश नवमी हर वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार महेश नवमी 8 जून बुधवार को मनाई गई है। वैसे तो सभी शिव भक्तों के लिए महेश नवमी की पूजा अति महत्वपूर्ण होती है परन्तु माहेश्वरी समाज के लिए महेश नवमी बेहद खास है. क्योंकि धार्मिक मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी. ऐसे में माहेश्वरी समाज इस तिथि को महेश जयंती के रूप में बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। महेश जयंती को लेकर माहेश्वरी समाज द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए हैं जिसमें गुरुवार को माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली गई वही प्रातः 8:00 बजे भगवान महेश का अभिषेक किया गया इसी के साथ प्रातः 10:00 बजे के लगभग माहेश्वरी भवन से एक विशाल वाहन रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः माहेश्वरी भवन पर समाप्त हुई तत्पश्चात मेधावी विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम की कड़ी में देर शाम चल समारोह भी माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा निकाला जाएगा।