logo

नशे से रहे दूर,मतदान करे जरूर,प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले वालेंटियर्स को किया सम्‍मानित

नीमच।सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये नशा मुक्‍त भारत अभियान कें अंतर्गत नया भारत,नशा मुक्‍त भारत एवं रहे नशे से दूर, मतदान करे जरूर की थीम पर नीमच जिले के वालेंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि अति. मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच एवं उप संचालक सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग अरविन्‍द डामोर ने प्रशिक्षण का शुभारंभ कर आदिवासी जननायक एवं वीर क्रांतिकारी बिरसा मुण्‍डा के शहीद दिवस के अवसर पर उन्‍हें पुष्‍पांजलि अर्पित की। नोडल अधिकारी नशा मुक्‍त भारत अभियान एवं जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर ने नशा मुक्‍त भारत अभियान एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में प्रारंभिक उदे़श्‍यों से अवगत कराते हुए कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा के बारे में विस्‍तार से बताया। मास्‍टर वालेंटियर पवन कुमरावत ने नशा मुक्‍त भारत अभियान की भारत सरकार की मोबाईल एप्‍लीकेशन का उपयोग एवं की गई गतिविधियों को एप में अपलोड करने संबधि प्रशिक्षण प्रदान किया। मुख्‍य अतिथि अविरन्द डामोर ने वालेंटियर्स एवं स्‍वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्‍त भारत अभियान में नीमच जिला मध्‍यप्रेदश में चौथे नंबर पर है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है एवं हमें चाथे नंबर से पहले नंबर पर आना है इसके लिए आप सभी के सार्थक प्रयासों की आवश्‍यकता है, अकेले विभाग कुछ नहीं कर सकता, प्रत्‍येक वालेटियर्स का सहयोग अत्‍यंत आवश्‍यक है। नशा छुड़ाना आसान नहीं है पर असंभव भी नहीं है,समय लगेगा पर समाज में बदलाव जरूर आयेगा, बस हमें धैर्य रखकर समाज को जागरूक करते रहना है साथ हम वर्तमान में पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वावचन होने वाले है आप सभी अपने अपने ग्राम एवं वार्ड में लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए भी जागरूक करें एवं लोकतंत्र के इस पर्व को सफलता पूर्वक संपन्‍न कराने में अपना सहयोग दे।कार्यक्रम में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले वालेटियर्स राजेन्द्रिसिंह चौहान, शानू जैन, जयप्रकाश लोधा, श्‍वेता जोशी, अचर्ना तिवारी, अनूप चौधरी, भागवन्‍ती कुमरावत, शेर अली, जीवन तिवारी, सुनील तिवारी, रामसिंह यादव, गिरीराज सिंह चौहान, कैलाश बोरिवाल, तुषार पुरोहित, गौरव दिवान, श्रृद्धा सोलंकी, श्रुति सोलंकी, रितु पुनर, पायल परमार, अराधना, प्रार्थना राठोर, प्राची सोनी, हेलता बनोधा, पवन कुमरावत एवं तारांचद पाईवाल को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमरावत ने किया एवं आभार ताराचंद  पाईवाल ने व्यक्त किया।

Top