नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भगवानपुरा चौराहा पर सड़क पार करने के दौरान एक 4 वर्षीय मासूम पिकअप वाहन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार रोनक पिता पवन कारपेंटर उम्र 4 वर्ष निवासी भगवानपुरा क्षेत्र सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान टेंट के सामान से लदी पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम को टक्कर मार दी जिससे रोनक के पांव में गंभीर चोट आई है घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।वहीं गंभीर घायल बालक को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। उक्त मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है बताया जा रहा है कि पिकअप मालिक द्वारा समझौता कर मासूम के इलाज का खर्चा उठाने की बात परिजनों से कही गई है।