सिंगोली के नवागत तहसीलदार की हो रही है तारीफ
सिंगोली।गत दिनों सिंगोली के नवागत तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी ने अपने शासकीय दौरे के दरम्यान सड़क मार्ग पर हुई दुर्घटना में घायलों को तड़फते हुए देखकर तुरन्त ही अपना वाहन रुकवाकर एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए घायलों को अस्पताल पहुँचाकर मानवता का परिचय दिया जिससे नवागत तहसीलदार श्री चतुर्वेदी की पूरे सिंगोली क्षैत्र में ही नहीं बल्कि पड़ौसी प्रान्त राजस्थान में भी तारीफ की जा रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत दिनों तहसीलदार श्री चतुर्वेदी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सिंगोली क्षैत्र के ग्रामीण इलाकों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए दौरे पर जा रहे थे इसी बीच चित्तौड़गढ़ सड़क मार्ग पर दुर्घटना में घायलों को देखकर श्री चतुर्वेदी ने अपना वाहन वहीं रुकवाया और घायलों की स्थिति देखकर तुरन्त एम्बुलेंस के लिए फोन किया और एम्बुलेंस के मौके पर पहुँचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने तक लगभग आधा घंटे मौजूद रहकर उन्होंने स्वयं सब काम किया।उल्लेखनीय है कि तहसीलदार के मार्ग से गुजरने के कुछ समय पहले ही सड़क पर दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भिड़न्त हो गई थी और दोनों मोटरसाइकिलों पर दो दो जने सवार थे जिनमें से एक मामूली चोट के कारण घटनास्थल से भाग गया था जबकि दूसरा मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया था लेकिन इसके ठीक बाद तहसीलदार घटनास्थल पर पहुँच गए और उन्होंने ही एम्बुलेंस के लिए फोन किया इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुँच गई।इस तरह किसी का जीवन बचाने के लिए मानवीय संवेदनाओं को सहेजे तहसीलदार ने तारीफ ए काबिल सेवा की जिसके चलते समूचे सिंगोली क्षैत्र सहित पड़ौसी प्रान्त राजस्थान में भी तहसीलदार के इस इंसानियत के कृत्य की जमकर सराहना की जा रही है।पड़ौसी प्रान्त राजस्थान में लोग इसलिए प्रशंसा कर रहे हैं क्योंकि सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोग राजस्थान के निवासी थे।