सिंगोली। कस्बे में गुरुवार को निकली कलशयात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव प्रारम्भ हो गया।श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के प्रथम दिन 9 जून गुरुवार को सुबह 9 बजे भव्य कलश के साथ पौथी यात्रा वार्ड 10 में स्थित चमत्कारिक बारी के बालाजी मंदिर से प्रारम्भ होकर चौधरी मोहल्ला,अहिंसा पथ,बापू बाजार,विवेकानंद बाजार,पुराना बस स्टैंड,तिलस्वा चौराहे होते हुए बजरंग व्यायाम शाला बालाजी मंदिर पहुँची जिसमें नगर के धर्म प्रेमी पुरूषों और महिलाओं समेत बच्चों ने भी उत्साह से सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया।श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 9 जून से 15 जून तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक व 15 जून को पुर्णाहुति के साथ प्रसादी वितरित की जायेगी।कलश के साथ पौथीयात्रा में कथावाचक पं. गोपीजी शास्त्री श्रीधाम वृदांवन,आचार्य निखिल शर्मा,भाजपा नगर उपाध्यक्ष हरीश शर्मा,योगी युवावाहिनी जिला अध्यक्ष अशोक राठौर,भाजपा युवा मोर्चा के विनोद छीपा,शिवलाल खटीक एवं पप्पू शर्मा सहित कई धर्म प्रेमी उपस्थित थे।शोभायात्रा के पुराना बस स्टैंड पहुंचने पर रमेश पचोली,योगी युवावाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठौड़,पूर्व जिला युवक कांग्रेस महासचिव राजकुमार छीपा द्वारा जलपान की व्यवस्था कर शोभायात्रा में सम्मिलित सभी धर्मप्रेमियों का अभिनन्दन किया।