जावरा।.प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय चौधरी ने एक प्रेस वक्तव्य मे बताया कि नईदुनिया के पुर्व वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के पुर्व अध्यक्ष सुजानमल कोचट्टा को आज ससम्मान प्रेस क्लब का परामर्शदाता मनोनीत कर उनका फुलमाला से सम्मान कर उनको पत्र सोपा। श्री इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अभय सुराणा व सचिव युसूफअली बोहरा भी उपस्थित थे व उन्होनें भी श्री कोचट्टा को बधाई दी।