नीमच। शहर के तिलक मार्ग स्थित श्री बावड़ी वाले बालाजी प्राचीन मंदिर पर विराजित श्री खाटू श्याम बाबा के दरबार में निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को बाबा श्याम का दिल्ली एवं कोलकाता के फूलों से आकर्षक शाही श्रंगार किया गया एवं नीमच नरेश को 501 किलो आम के रस का महाभोग देर शाम लगाया जाएगा। मंदिर पुजारी गोपाल कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्जला एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का दिल्ली एवं कोलकाता के फूलों से आकर्षक शाही श्रंगार किया गया है साथ ही देर शाम 501 किलो का आम के रस का भोग भी लगाया जाएगा वही आज ही के दिन प्रातः बाबा की महाआरती की गई है इसी प्रकार देर शाम को ढोल धमाकों के साथ बाबा की महाआरती के पश्चात भव्य ताली कीर्तन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। निर्जला एकादशी के अवसर पर आज दिनभर बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है मंदिर पुजारी गोपाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को प्रातः 8:30 बजे मंदिर परिसर में बाबा की द्वादशी भारत की जोत ली जाएगी।