नीमच। हल्दीघाटी के शहादत स्थल से शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर पराक्रम यात्रा प्रारंभ की गई। जो विभिन्न शहर होते हुए शनिवार को नीमच पहुंची।पराक्रम यात्रा का नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार सैनिक कल्याण परिषद व राजपूत समाज के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही मनासा नाका स्थित शहीद पार्क एवं ज्ञान मंदिर कॉलेज परिसर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।यह पराक्रम यात्रा रक्त लाल हल्दीघाटी से 10 जून को प्रारंभ हुई थी जो बागेश्वरी देवी मंदिर चंबल घाटी पर 18 जून बलिदान दिवस को समाप्त होगी। 10 जून को हल्दीघाटी में शहीद स्मारक से फूल एवं बलिदानी भूमि से पवित्र मिट्टी ताम्र कलश में लेकर प्रातः 9:00 बजे रक्तलाल से रवाना होकर नाथद्वारा मावली चित्तौड़ निंबाहेड़ा नीमच मंदसौर जावरा नागदा उज्जैन बड़नगर बदनावर धार बेटमा इंदौर देवास शाजापुर गुना शिवपुरी ग्वालियर भिंड इटावा पोरसा अंबाह मुरैना होकर 18 जून को भावेश्वरी देवी मंदिर के पीछे प्रकट गंगा में पवित्र मिट्टी व फूल वाला कलश का विसर्जन साय काल की बेला में किया जाएगा। पराक्रम यात्रा में संयोजक गोपाल सिंह राठौर एडवोकेट एवं पूर्व प्राचार्य,सहसंयोजक भगत सिंह तवर सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता यात्रा के साथ थे ।