नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कानाखेड़ा मैं खेत पर स्थित कुएं से खेत पर पानी पिलाने के पुराने विवाद को लेकर आज शनिवार को पातीदारों के बीच विवाद हो गया, विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर लाठियां और पत्थर बरसाए, जिसमें एक पक्ष के 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में घायलों के परिजन शिवनारायण ब्राह्मण ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कान्हाखेड़ा में खेतों के बीच एक कुआं है जिसमें 12 पातीदार है और सभी का 2 दिन में एक बार खेतों में पानी पिलाने का नंबर आता है आज खेत में पानी पिलाने का नंबर हमारा था जिसको लेकर हम लोग खेत पर पाइपलाइन बिछा रहे थे इसी दौरान दूसरे पक्ष के पातीदार जगदीश,प्रभुलाल कंवरलाल,राजू दीपक सूरजमल शिवनारायण सहित 20 से 25 लोग मौके पर पहुंचे और बिना कुछ कहे लाठी और पत्थर बरसाने लगे इस घटना में दिनेश पिता शिवनारायण ब्राह्मण उम्र 33 वर्ष रामबाबू पिता भवरलाल उम्र 63 वर्ष जाति ब्राह्मण और दिलखुश पिता शिवनारायण उम्र 27 वर्ष जाति ब्राह्मण सभी निवासी ग्राम कानाखेड़ा घायल हो गए हैं उपरोक्त घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है शिवनारायण ब्राह्मण ने बताया कि आज किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं था 1 माह पूर्व पानी पिलाने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिस पर हमने पाती मांगी थी। परंतु दूसरे पक्ष द्वारा पार्टी नहीं दी गई,जिसको लेकर आज दूसरे पक्ष ने मारपीट की है।वहीं घटना की सूचना पर पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची थी, जहां सभी घायलों के बयान लिए जा रहे थे,पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।