logo

इनोवा की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत, बालिका गंभीर घायल किया उदयपुर रेफर, इनोवा जप्त कर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ किया प्रकरण पंजीबद्ध

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चौथ खेड़ा बाईपास पर एक इनोवा कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी घटना में जहां दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार बालिका भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार पिता रामेश्वर तेली राठौर उम्र 45 वर्ष निर्मला बाई पति विजय तेरी उम्र 42 वर्ष एवं उनकी पुत्री पलक उम्र 17 वर्ष सभी निवासी धोबी मोहल्ला मनासा अपनी बाइक क्रमांक एमपी 44 एमआर  0896 पर सवार होकर रावण रुंडी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चोथखेड़ा बाईपास फंटे पर इनोवा क्रमांक एमएच 15 ईजी 7861 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी,ओर वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए ,घटना में जहां विजय और उसकी पत्नी निर्मला की मौके पर मौत हो गई वहीं उनकी पुत्री पलक गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उदयपुर रेफर किया गया है। वहीं परिजन अनिल राठौर ने आरोप लगाया है कि कार मैं शराब की बोतलें रखी हुई है और वाहन चालक नशे की हालत में थे। जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ है, उक्त मामले में जांच अधिकारी असलम पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह विजय कुमार पिता रामेश्वर राठौड़ जाति तेली अपनी पत्नी निर्मला और बेटी पलक के साथ बाइक पर सवार होकर नीमच सिटी रावण ढूंढी की ओर जा रहे थे।तभी इनोवा कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी है। घटना में विजय और उसकी पत्नी निर्मला की मौके पर मौत हो गई। उक्त मामले में पुलिस ने वाहन को जप्त कर वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत 279,337,304 ए और मोटर अधिनियम 1988 के तहत 184 में प्रकरण दर्ज किया है।

 

Top