logo

मौसम ने बदली करवट गर्मी से मिली राहत हुई झमाझम बारिश

नीमच। जिले सहित अंचल में सोमवार को अचानक आई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई ज्ञात हो कि विगत 2 दिनों से जिले भर में बादल छाए हुए थे। जिससे क्षेत्रवासियों को गर्मी से तो राहत मिल ही रही थी वहीं सोमवार को हुई बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई।आसमान में छाए बादलों के कारण रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात शहर सहित जिले में तेज हवा चल रही थी जिसके बाद सोमवार को दोपहर झाम झम बारिश भी हुई,वही मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी गिरावट आई हैं। नीमच शहर में जहां आधे घंटे में शहर तरबतर हो गया वही जिले के जावत मनासा कुकड़ेश्वर रामपुरा मैं भी बारिश होने की जानकारी सामने आई है।

Top