logo

अचानक हुई बारिश से अन्नदाता की भीगी ऊपज,हुवा नुकसान,किसानों ने जताई नाराजगी

नीमच। शहर में सोमवार दोपहर अचानक हुई झमाझम बारिश के चलते कृषि उपज मंडी में नीलामी के लिए आए किसानों की उपज भीग गई। अचानक हुई बारिश से किसान अपनी उपज को भीगने से बचाते नजर आए।ज्ञात हो कि नीमच मंडी में बने शेड में अधिकतर व्यापारियों का माल रखा होने के कारण किसानों को अपने उपज की नीलामी शेड के बाहर खुल्ले ढेर लगा कर करनी पड़ती है हर बार बारिश के दौरान किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि उक्त मामले को लेकर कई बार किसान भी मंडी प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं और मीडिया ने भी कई बार मंडी प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराने का प्रयास किया है। परंतु हालात जस के तस बने हुए हैं मंडी परिसर में बने अधिकतर टिन शेड में व्यापारियों का माल रखा रहता है सोमवार को हुई अचानक बारिश में किसानों को काफी नुकसान पहुचा है। साथ ही उपज के दाम भी किसानों को कम मिले हैं बारिश के कारण कलौंजी, सोयाबीन, असगंध की उपज गिली होने के बाद किसानों ने शेड में व्यापारियों का माल पड़ा होने की बात कहते हुए आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना था कि प्रतिवर्ष बारिश में यहीं हाल होता है। यहां किसानों की उपज रखने के लिए बड़े-बड़े शेड का निर्माण किया गया है। लेकिन मंडी प्रशासन की अनदेखी के चलते किसानों को उक्त शेड का फायदा नहीं मिल पा रहा है। यहां हमेशा व्यापारियों का माल ही रखा होता है। यहीं कारण है कि बारिश में अन्नदाताओं की उपज गिली हो जाती है। 

Top