logo

9 वर्षीय बालक की पानी के टैंक में गिरने से हुई मौत  

नीमच। जिले की सिंगोली तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले ग्राम झांतला में बीती रात 9 वर्षीय बालक की पानी के टैंक में गिरकर डूब जाने से मोत हो गई।परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम के ही रहने वाला कक्षा 4 का विद्यार्थी प्रशांत पिता मुकेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम झांतला की बीती रात्रि में घर के साइड में स्थित पानी के टैंक मे गिर जाने से उसकी मौत हो गई। बालक के टेंक मे गिरने की आवाज सुनते ही परिजनों ने टेंक की ओर डोडे तो देखा की बालक पानी मे दुब चुका था। परिजनों ने तुरंत टेंक में उतरकर बालक को बाहर निकाला और तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बालक की मौत से नगर सहित परिवार में शोक पसर गया।वही उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है

Top