logo

दिनदहाड़े हॉस्पिटल के बाहर से एमआर का वाहन हुवा चोरी,पुलिस जुटी चोर की तलाश में

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। शहर में इन दिनों वाहन चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है जहा बीते 4 दिनों में सिटी थाना क्षेत्र से 2 वाहन चोरी होने की घटना सामने आई है वही बुधवार को इंदौर से काल पर नीमच आए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जो कि बस स्टेण्ड से किराये की स्कूटी लेकर पुखरतन हॉस्पिटल गया था।तभी दोपदर में हॉस्पिटल के बाहर से अज्ञात बदमाश एमआर का वाहन लेकर रफूचक्कर  हो गया।जिसकी शिकायत पीड़ित ने केंट थाने पर दर्ज कराई है।वही घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे स्कूटी ले जाते एक व्यक्ति दिख रहा है परंतु सीसीटीवी फुटेज में उस व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखने के कारण पहचान उजागर नहीं हो पाई है पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात बदमाश की तलाश कर रही है पीड़ित ओमप्रकाश धनगर ने बताया कि वह लार्मीयम फार्मा इंदौर से नीमच आये थे और बस स्टेण्ड से रेंट पर सफेद कलर का स्कूटर क्रमांक एमपी 44 एमएफ  7380 लिया था।जिससे हम वे लोग कोल पर पुखरतन हॉस्पिटल आए थे लेकिन जब कॉल पूरी कर वे बाहर आए तो उनके होश उड़ गए उन्होंने देखा कि स्कूटर अपने स्थान पर नही था।जब हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें स्कूटी ले जाते हुए अज्ञात बदमाश दिख तो रहा था परंतु उसका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में नहीं आया था। उक्त मामले में पीड़ित पक्ष ने खाने पर अपनी तरफ से शिकायत दर्ज कराई है अब पुलिस पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाश की तलाश कर रही है।

 

Top