नीमच।पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर स्थाई व फरारी वांरटीयो कि गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश प्रभारी एसडीओपी मनासा राकेश मोहन शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा कन्हैयालाल दांगी व उनकी टीम ने मनासा थाना पर 09 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी इंदरसिह पिता बिहारी बंजारा उम्र 50 वर्ष निवासी झिकरीया रूंण्डी को गिरफ्तार किया गया ।उक्त कार्यवही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० फतेहसिह आंजना,सउनि आरक्षक अनिल धनगर का भोपाल सिह सिसोदिया,प्रआर राजकुमार,आरक्षक अनिल धाकड का सराहनीय योगदान रहा ।