नीमच। नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर पालिका नीमच द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ गरिमा पाटीदार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टाक़वाल के नेतृत्व में स्थानीय भारत माता चौराहा 40 नंबर पर महिला बाल विकास परियोजना के कार्यकर्ताओं एवं नगरी निकाय योजना के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली बनाई गई।इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया एवं ईवीएम मशीन की जानकारी आम नागरिकों को दी गई। कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर उपस्थित अधिकारियों द्वारा शपथ भी दिलाई गई।नपा अधिकारी श्याम टाकवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि नगरी निकाय चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत नगर पालिका द्वारा की गई है जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं आज 40 नंबर चौराहे पर रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ सेल्फी प्वाइंट एवं ईवीएम मशीन की जानकारी दी गई है साथ ही अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर शपथ भी दिलाई गई है वहीं 18 जून को भारत माता चौराहे से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा।