नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। जिले के जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले ढोकलखेड़ा संधा जीरन कुछड़ोद रोड़ पर स्थित कृषि फार्म पर जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की महिलाओ पर पत्थर और लाठियों से हमला करदिया। घटना में जहां महिलाओं को चोट आई वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर पीड़ित पक्ष के पुरुष जो मौके पर मौजूद नहीं थे उन पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा कायम कर दिया गया।उक्त मामले को लेकर आज पीड़ित पक्ष करनी सेना व समाज के सदस्यों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मल्हारगढ़ थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक पर हमला करने के आरोप लगाए साथ ही एक शिकायती पत्र एसपी सूरज कुमार वर्मा के नाम सोपा गया और दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की गई। शिकायती आवेदन में बताया गया कि नीमच जिले के जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले धौकल खेड़ा संधा जीरन कुछड़ोद मार्ग पर कृषि फार्म बना हुआ है जहां पीड़ित परिवार वर्षों से निवास करता रहा है दिनांक 16 जून की प्रातः 9:00 बजे के लगभग जब घर के सभी पुरुष काम से कहीं गए हुए थे। उसी दौरान आरक्षक गोविंद पाटीदार जो की मल्हारगढ़ थाने पर पदस्थ है के द्वारा बिना नंबर की कार तथा ट्रैक्टर में लगभग 15 से 20 लोग भिजवाए गए और घर पर पत्थर फेंके गए साथ ही घर पर उपस्थित मौजूद महिलाओं के साथ लाठियों से मारपीट की गई और खेत के समीप बने बगीचे को नष्ट कर दिया गया।बाद में सूचना पर हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची थी। परंतु जब तक मारपीट करने वाले सभी लोग मौके से जा चुके थे यही नहीं इसके अतिरिक्त भी मारपीट करने वाले लोगों द्वारा थाने पर झूठी शिकायत दर्ज कराई गई और जो पुरुष घर पर मौजूद नहीं थे उनके खिलाफ पुलिस द्वारा एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शिकायती पत्र में पीड़ित पक्ष और करणी सेना में मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषयो के ऊपर समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती है तो भविष्य में राजपूत समाज द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।