सिंगोली।नेहरू युवा केंद्र नीमच (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी अभिलाष म्हस्के के निर्देशानुसार जावद ब्लाक की विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश जोशी एवं भावना सेन द्वारा संस्कार विद्या निकेतन सिंगोली में किया गया जिसमें युवाओं ने देशभक्ति-राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय के अंतर्गत सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास थीम पर अपनी बात रखी।विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोमल भट्ट,द्वितीय स्थान स्पर्श लसोड़ एवं तृतीय स्थान अजय सेन ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता में चयनित प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को अपनी उत्कृष्ट वक्तव्य कला का प्रदर्शन करने हेतु जिले स्तर पर अवसर प्रदान होगा।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में शिक्षक अशोक शर्मा गोटूलाल धाकड़ की उपस्थित थे।