logo

चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरी महिला,हुई चोटिल,प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। बीती देर शाम हरकियाखाल स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला का पांव फिसल गया जिससे वह घायल हो गई जिसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात महिला को रेफर कर दिया गया।जी आर पी थाना नीमच के सहायक उपनिरीक्षक ताराचंद बरिया ने बताया कि भीलवाड़ा से इंदौर जाने वाली डेमो एक्स्प्रेस से सफर कर रही एक महिला  मंजू बाई पति बाबूलाल जाट उम्र 55 निवासी शंभूपुरा जिला चित्तोड़ राजस्थान हर्कियाखाल रेल्वे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने के कारण गिरने से घायल हो गई थी जिन्हें 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय इलाज के लिए लाया गया था। जहां महिला का उपचार चल रहा था वहीं शनिवार सुबह परिजनों द्वारा महिला को शासकीय अस्पताल से छुट्टी दिला कर निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है इस घटना को लेकर जी आर पी थाना के सहायक उपनिरीक्षक ताराचंद बरिया ने आम लोगों से अपील की है कि ट्रेन रुकने पर ही चढ़े और नीचे उतरे. चलती ट्रेन में उतरने चढ़ने का प्रयास ना करे अमूमन दुर्घटनाए चलती ट्रेन से उतरने और चढ़ने के दौरान होती है.
 

Top