logo

चाकू की नोक पर दिनदहाड़े दिया लूट की घटना को अंजाम,लाखो की ज्वेलरी छीन फरार हुए बदमाश,पुलिस जुटी जाच में 

नीमच । महेन्द्र उपाध्याय। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भरभड़िया फंटे पर रविवार दोपहर अज्ञात  बदमाशों ने कार में सवार बंजारा समाज के युवक के साथ चाकू की नोक पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है यहां बदमाशों ने कार में सवार युवक पर चाकू से हमला भी किया साथ ही गले और हाथ में पहने सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए, घटना में जहां युवक गंभीर घायल हो गया वही कार को भी नुकसान पहुंचा है घटना के बाद पीड़ित युवक सिटी थाने पहुंचा जहां उसके साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात बदमाशों की तलाश प्रारंभ की है घटना के संदर्भ में पीड़ित वकील बंजारा ने बताया कि वह किसी काम से अपनी कार क्रमांक आरजे 06 सीडी 9594  से रायसिंह पूरा आया था और वापस अपने गाँव जिला चित्तोड़ जा रहा था तभी अन्य कार में कुछ बदमाश आए और पीछे से उन्होंने कार के कांच पर बोतलें फेंकी इस पर मैंने जैसे ही कार रोकी तो दूसरी कार में से बदमाश नीचे उतरे और चाकू से कान में हमला कर दिया और कान गले एवं हाथ मैं सोने चांदी के जेवर लूट लिया इतने में मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई तो सभी बदमाश मोके से भाग खड़े हुए। वकील बंजारा ने बताया कि बदमाशो ने 21 तोले गले की कंठी 6.30 तोले की चेन 4.30 तोले का ब्रेसलेट ओर सोने के जेवरात ले गए है। वकील बंजारा ने सिटी थाने पर बदमाशों की नामजद शिकायत दर्ज कराई है।
 

Top