नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले यादव मंडी में रविवार को एक 25 वर्षीय महिला ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर महिला के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार म्रतक महिला का नाम संगीता पति कपिल जाति यादव उम्र 25 वर्ष मूल निवासी अजमेर राजस्थान हाल मुकाम नीमच सिटी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या की है फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है वहीं परिजन पुरषोत्तम यादव ने बताया कि घर के सदस्य काम पर गए हुए थे उसी दौरान पड़ोसियों का फोन आया कि संगीता फांसी पर लटकी हुई है जिस पर हम तत्काल घर पहुंचे जहा पुलिस भी मौजूद थी, जब घर में देखा तो संगीता फांसी पर लटकी हुई थी। जिसे पुलिस ने नीचे उतारा और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां उसका पीएम किया गया है घर में किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं था फिर भी संगीता ने आत्महत्या क्यों की है इसका तो कारण अज्ञात है।